मंगलवार, 5 जनवरी 2021

मेडीकल कॉलेज दतिया में पब्लिक रिलेशन सेल का गठन

 मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा म.प्र. भोपाल के निर्देश के परिपालन में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया एवं संबद्ध अस्पताल से संबंधित शासन, संस्थान एवं मरीज हित में शासन की चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी मीडिया तक पहंुचाने हेतु, जनसम्पर्क विभाग दतिया को समय-समय पर अवगत करनाने हेतु पब्लिक रिलेशन सेल का गठन किया गया है।

    गठित पब्लिक रिलेशन सेल में प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष शिशु एवं बाल रोग विभाग डॉ. राजेश गुप्ता मो.नं. 9827576176 मुख्य पीआरओ, सह-प्रध्यापक कम्युनिटी मेडिसिन विभाग डॉ. पी अधिकारी मो.नं. 6264968145 सहायक पीअरओ और एलडीसी शा.चि.म. दतिया के लिपिक श्री आकाश भदौरिया जिनका मो.नं. 8823012728 रहेगा।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...