मंगलवार, 5 जनवरी 2021

जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 13 जनवरी को

 जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय दतिया द्वारा 13 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) दतिया में किया जा रहा है। रोजगार मेले में लगभग 20-25 कंपनियों के भाग लेने की संभावना है।

    रोजगार कार्यालय के पी.पी.पी. पार्टनर यशस्वी एकेडमी फॉर टेलेन्ट मैनेजमंट द्वारा विभिन्न कंपनियों को बुलाने की सहमति दी गई है। जिसमें प्रबंधक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ग्वालियर, प्रबंधक (भर्ती अधिकारी) नव भारत फर्टीलाइजर लि. भगत सिंह मार्केट भोपाल म.प्र., प्रंबधक, डेक्कन टेक्नोसेक्विटी एण्ड यूटिलिटी सर्विसेस प्रा.लि. इन्दौर, प्रबंधक ईगल सिक्यूरिटी सर्विस शिवपुरी, शाख प्रबंधक स्टार हैल्थ इंश्योरेंस क. ग्वालियर, प्रंबधक एलआईसी दतिया के नाम शामिल है। आवेदक अपने साथ योग्यता का मूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो साथ में लाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...