शनिवार, 23 जनवरी 2021

कलेक्टर संजय कुमार को आगर-मालवा में किए गए कार्यो के लिए मिला सैंकेण्ड नेशनल वाटर अवार्ड

कलेक्टर श्री संजय कुमार को आगर-मालवा जिले के कलेक्टर की पदस्थापना के दौरान आगर मालवा जिले में किए गए जल संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ जिला (पश्चिमी क्षेत्र) जल संरक्षण श्रेणी के तहत् आगर मालवा जिले को सैंकेण्ड नेशनल वाटर अवार्ड प्रदाय किया गया है। यह पुरूस्कार  भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा गत दिनों प्रदाय किया गया है। जिसके लिए लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...