शनिवार, 23 जनवरी 2021

2 आबाद ग्रामों के मध्य एक कृषक मित्र का आत्मा परियोजना के तहत चयन होगा

 सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत नये सिरे से 2 आबाद ग्रामों के मध्य एक कृषक मित्र का चयन किया जाना है। जिसका चयन अधिक से अधिक कृषकों को कृषि प्रसार एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी देने हेतु किया जायेगा। चयन में 30 प्रतिशत महिला कृषको को प्राथमिकता दी जायेगी एवं एक कृषक परिवार से एक से अधिक सदस्य का कृषक मित्र में चयन नहीं किया जायेगा।

कृषक मित्र के चयन हेतु आवश्यक आर्हतायें
    कृषक मित्र के चयन हेतु जो आवश्यक अर्हताएं है उनमें कृषक जिन 2 ग्रामों के कृषक मित्र चयन हेतु आवेदन कर रहा है वर्तमान में किसी एक ग्राम में निवासरत हो, हाईस्कूल पास हो व इस योग्यता के अनुरूप कृषक उपलब्ध न होने पर कक्षा आठवी पास उन्नतशील कृषक जिसकी मौखिक एवं लिखने की सम्प्रेषण क्षमता हो। प्रगतिशील एवं अनुभवी कृषक जिनकी आयु 40 वर्ष या इससे अधिक होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता के नाम स्वयं की कृषि भूमि होना अनिवार्य है।
    उपरोक्त सभी अर्हता रखने वाले इच्छुक कृषक अपनी संबंधित ग्राम सभा में 26 जनवरी 2021 (गणतंत्र दिवस) के उपलक्ष्य में 27 जनवरी 2021 को होने वाली ग्राम सभा में चर्चा कर संबंधित जनपद पंचायतों के माध्यम से चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे।
    अधिक जानकारी के लिए कृषक विकासखण्ड़ स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड़ दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...