स्थानीय शासकीय स्वशासी पी.जी.महाविद्यालय दतिया में बी.एससी./बी.कॉम.प्रथम वर्ष तथा एम.ए./एम.कॉम.एम.एससी.प्रथम/तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा आवेदनपत्र भरने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है जिसके अनुसार 06 जनवरी 2021 से 16 जनवरी 2021 तक (बगैर विलम्ब शुल्क) एस.बी.आई.कलेक्ट के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करें व परीक्षा फॉर्म महाविद्यालय की वेबसाईट www.govtpgcdatia.ac.in से डाउनलॉड करें। शुल्क रसीद व आवश्यक दस्तावेजों सहित ट्यूटरों/विभागाध्यक्षों के पास समय-सीमा (27 जनवरी 2021 अथवा उससे पूर्व) में जमा किये जा सकते हैं।
परीक्षा फॉर्म जमा करने के पूर्व जीवाजी विश्वविद्यालय से नामांकन पंजीयन अथवा स्नातकोत्तर प्रथम सेमे0 के छात्रों को रिनुअल करना आवश्यक है अन्यथा उसका परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।इसके अतिरिक्त ऑनलाइन शेष प्रवेश शुल्क की रसीद भी प्रस्तुत करना आवश्यक है जो कि दिनांक 04 जनवरी .2021 से ऑनलाइन एस.बी.आई.कलेक्ट के माध्यम से प्रारंभ हो गई है।
बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम.प्रथम/द्वितीय/तृतीय/चतुर्थ/पंचम/षष्ठम सेमेस्टर विशेष एटीकेटी अंतिम अवसर के परीक्षा फॉर्म भरने का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है।
नामांकन प्रक्रिया/परीक्षा शुल्क/प्रवेश शुल्क/विशेष एटीकेटी (स्नातक सेमेस्टर परीक्षा) परीक्षा इत्यादि से संबंधित विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के सूचना पटलों/पूँछताछ कक्ष अथवा महाविद्यालय की बेवसाइट पर डाउनलॉड ऑप्सन पर देखी जा सकती है। उक्ताशय की जानकारी महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.आर.पी.गुप्ता द्वारा दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें