सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में गेहूॅ पंजीयन एवं पीडीएस आवंटन, उठाव, वितरण की समीक्षा बैठक आज 22 फरवरी को होगी

 रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में गेहूॅ पंजीयन एवं पीडीएस आवंटन, उठाव, वितरण की समीक्षा बैठक 22 फरवरी को

दतिया, 21 फरवरी  2021/  रबी उपार्जन पंजीयन वर्ष 2021-22 में कृषकों के पंजीयन संबंधी एवं रबी उपार्जन की समस्त तैयारी के संबंध में तथा कृषकों को विगत वर्ष गेहूॅ, धान, मोटा अनाज, ज्वार, बाजरा, चना, सरसो, मसूर के लंबित भुगतान सहित शासकीय उचित मूल्य दुकानवार राशन सामग्री वितरण की समीक्षा बैठक 22 फरवरी 2021 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...