सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

पाॅक्सो एक्ट एवं जेजे एक्ट का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज 22 फरवरी को होगी

 दतिया, 21 फरवरी  2021/  समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत लैंगिग अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पाॅक्सो) 2012 एवं नियम 2020 के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के उन्मुखीकरण हेतु 22 फरवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से स्थान  एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर दतिया में जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

कार्यशाला में पाॅक्सो एक्ट 2012 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 उन्मुखीकरण पर चर्चा की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...