सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विराट अंतराज्यीय दंगल का शुभारंभ किया

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया प्रवास के दौरान शनिवार को ग्राम चितुवां पहुंचकर विराट अंतराज्जीय दंगल का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ किया।
    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दंगल के शुभारंभ अवसर पर अन्य शहरों से पहलवानों एवं उनके कोचो से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने पहलवानों से हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे जिले का दंगल खेल बहुत प्राचीन खेल है। जिसमें हमारे दतिया के पहलवानों ने इतिहास में काफी नाम कमाया है और दतिया का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इन खेलों से हमारा स्वास्थ्य काफी अच्छा रहता है। यदि हमारा स्वास्थ्य अच्छा है तो मन भी और तन भी अच्छा रहता है और स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो मन और तन बेकार हो जाता है। आज के वर्तमान युग में नई पीढ़ी इन बातों पर ध्यान नहीं देती है किन्तु इस प्रकार के आयोजन होने पर नई पीढ़ी पर काफी असर पड़ेगा और उनमें दंगल के प्रति रूचि जागृत होगी।
    गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे हमारी परम्परा आगे भी जीवित रहे। उन्होंने उपस्थित सभी पहलवानों से कहा कि हमें खेल हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए।
    इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, श्री प्रदीप अग्रवाल, सर्वश्री विपिन गोस्वामी, मुकेश यादव, प्रशांत ढेंगुला, सतीश यादव, धीरू दांगी, योगेश सक्सैना, अतुल भूरे चौधरी, रवि यादव, लल्ला यादव, मुकेश यादव पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमानयजन व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...