सोमवार, 1 मार्च 2021

वन मंडलाधिकारी ने किया किला चौक पार्क का उद्घाटन , मुख्य आकर्षण का केंद्र है किला चौक पार्क- प्रियांशी राठौर

शाम 5 से 8 बजे तक सैलानियों के लिए खोला जाएगा किला चौक पार्क

दतिया। शहर के समाजसेवी डॉ राजू त्यागी की मेहनत, लगन व इच्छा शक्ति का ही परिणाम है कि जो पार्क वर्षों से वीरान व बदहाल स्थिति में पड़ा था आज वह शहर का मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया है। हमें भी डॉ त्यागी जी से प्रेरणा लेकर शहर के अन्य पार्कों को विकसित करने का प्रण लेना चाहिए। यह बात वन मंडलाधिकारी प्रियांशी राठौर ने आज किला चौक पार्क का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने डॉ त्यागी द्वारा शुरू किए गए आई लव दतिया अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अपने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए चलाया गया यह अभियान काबिले तारीफ है। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने बताया कि यह पार्क शनिवार से प्रतिदिन शाम 5 बजे से 8 बजे तक शहर के नागरिकों के लिए खोला जाएगा। जिससे बच्चे बुजुर्ग व लोग आकर पार्क का आनंद ले सकें। कार्यक्रम का दौरान मनीष भंबानी, अंकित समाधिया, सेंकी अग्रवाल, चंद्रभान, हिमांशु यादव, गौरव अग्रवाल, शिवम पटसरिया, रवि साहू, सल्लू खान, आनंद ढेंगुला, पप्पन बिलैया, मंगलेश अग्रवाल, कल्याण चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...