सोमवार, 1 मार्च 2021

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिली राशि से श्रीमती ललिता का सब्जी व्यवसाय पुनः चल निकला

दतिया की ललिता कुशवाहा पत्नि तुलसी कुशवाहा के परिवार का पालन पोषण का जरिया सब्जी विक्रय का ही व्यवसाय है। जिससे परिवार का खर्च चलता है। श्रीमती ललिता कुशवाहा के पति के देहांत के बाद परिवार में कमाने वाला अन्य कोई सदस्य नहीं था। लेकिन आनंद टॉकीज के पास वह सब्जी व्यवसाय से वह अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। इस बीच कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन की वजह सब्जी विक्रय में कमी आई और धीरे-धीरे व्यवसाय बंद हो गया। जससे परिवार के भरण-पोषण में परेशानी आने लगी और परिवार में जमा पूंजी भी खत्म हो गई। इस बीच श्रीमती ललिता ने  एक दिन नगर पालिका जाकर सब्जी व्यवसाय शुरू करने हेतु मुख्य नगर अधिकारी से चर्चा की उन्होंने बताया कि अपना सब्जी व्यवसाय शुरू करने हेतु योजना के तहत् ऋण प्राप्त होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री असंगठित कामगार पोर्टल में पंजीयन करायें। पंजीयन एवं सत्यापन के उपरांत वैण्डिग कार्ड एवे वैडिग सर्टीफिकेट नगर पालिका परिषद द्वारा जारी किया गया। पीएम स्वनिधि योजना के तहत् सब्जी व्यवसाय पुनः शुरू करने हेतु कार्यशील पूँजी के रूप में स्टैट बैंक ऑफ इंडिया शाखा दतिया द्वारा 10 हजार रूपये का ऋण मिला। इस ऋण राशि से आज सब्जी का व्यवाय पुनः चल निकला। सब्जी के व्यवसाय से श्रीमती ललिता कुशवाहा को 6 से 7 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। उनका कहना है कि 10 हजार की मिली राशि से सब्जी का व्यवसाय पुनः शुरू होने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के प्रति वह आभारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...