सोमवार, 1 मार्च 2021

दो उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित

  उर्वरक वितरण में अनियमित्तायें पाए जाने पर उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास तथा अनुज्ञापन अधिकारी दतिया ने दो उर्वकरक विक्रेताओं के उर्वरक लायसेंस निलंबित कर दएि गए है। लायसेंस निलंबन की कार्यवाही उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की तहत की गई है।

    उपसंचालक ने बताया कि निलंबित किए गए लायसेंस में मैसर्स सरोज नरवरिया उनाव रोड़ दतिया और मैसर्स अग्रवाल ट्रेडर्स बस स्टैण्ड़ दतिया शामिल है। उल्लेखनीय है कि उक्त फर्मो द्वारा माह नवम्बर 2020 में उर्वकर वितरण में अनियमित्ता पाई गई थी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...