सोमवार, 1 मार्च 2021

कलेक्टर श्री कुमार नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सफाई अभियान में लिया भाग और लगाई झाड़ू

क्लीन दतिया ग्रीन दतिया अभियान के तहत् कलेक्टर श्री संजय कुमार के नेतृत्व में रविवार को जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों, नगरपालिका कर्मचारियों ने नगर के किला चौक से शुरू किए गए सफाई अभियान में भाग लेकर विभिन्न स्थानों पर फैली गंदगी एंव कचरे को संग्रहित कर कचरा गाड़ी में डाला गया।
    कलेक्टर श्री कुमार रविवार को पहले से तय किला चौक पर पहुंचकर एकत्रित हुए कर्मचारियों के साथ सिर पर कैप एवं ग्लब्स पहनकर हाथो में झाडू लेकर सफाई कार्य करने के लिए सड़कों पर उतरे। सफाई के इस कार्य में महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा समाजसेवी भी पीछे नहीं रहे।
    

कलेक्टर श्री कुमार ने सफाई अभियान का नेतृत्व करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बीच-बीच में निर्देश देते हुए और स्वयं भी नाली एवं सड़कों पर फैले कचरे एवं गदंगी को साफ करने में पीछे नहीं हटे नालियो में जमा गंदगी को अपने हाथो से साफ कर पॉलीथिन बैगो में भरा।
   




 अधिकारियों के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने भी भाग लिया। कलेक्टर श्री कुमार ने इस मौके पर बताया कि सफाई कर्मचारियों के सम्मान में रविवार को लगभग 5सौ अधिकारी एवं कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों ने साफ-सफाई के कार्य में भाग लिया। उन्होंने इस अभियान के माध्यम से नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठन से अपील की नगर को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने में अपना सहयोग दें।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...