सोमवार, 1 मार्च 2021

स्वच्छता कर्मियो का किया सम्मान, समाज के अंतिम पंक्ति एवं सबसे नीचे रहने वाले का विकास सबसे पहले हो - डॉ. मिश्र

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए वह स्वयं अपने आप को गौरवान्ति महसूस कर रहे है। सफाई कर्मचारी भी दतिया को  प्रदेश में नम्बर वन बनाने में जो योगदान दे रहे है वह इसके लिए बधाई के पात्र है।  
    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र नगर पालिका दतिया द्वारा रविवार को आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह 2021 को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने इस दौरान स्वच्छता कर्मचारियों को स्वच्छता श्री सम्मान एवं प्रशंसा पर प्रदाय कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों को ड्रेस भी वितरित की गई। उन्होंने इस दौरान स्वच्छता पर केन्द्रित एक वीडियो का भी विमोचन किया।
    गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा का मूल मंत्र है कि सबका साथ सबका विकास हो और जो सबसे अंतिम पंक्ति में एवं सबसे नीचे रहने वाले व्यक्ति का विकास सबसे पहले हो। इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी शहर को स्वच्छ बनाने एवं विकास में अहम् योगदान दे रहे है। आज इनका सम्मान करते हुए वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यो को सभी लोग देख रहे है। सफाई कर्मचारियों के इन प्रयासों से दतिया को प्रदेश में नम्बर वन शहर बनाना है। जिससे दतिया स्वस्थ्य एवं स्वच्छ भी बन सके।
    गृह मंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टर की पहल पर आज वसुदेव कुटुम्बकम के सिद्धांत का पालन करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान का जो वीड़ा उठाया है वह काफी सराहनीय है।

कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता दूत सम्मान के कार्यक्रम आज सफाई कर्मचारियों के मोहल्ले में आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि दतिया विधायक एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र हमें पालक एवं संरक्षक के रूप में मिले है जो हमेशा दतिया की प्रगति एवं विकास की चिन्ता करते है। आने वाले समय में गृह मंत्री के प्रयासों से दतिया की तस्वीर बदली हुई दिखाई देगी। श्री कुमार ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में गत वर्ष दतिया 234वें पायदान पर था लेकिन हम सभी को आज संकल्प लेना होगा कि दतिया देश में 34वें नम्बर पर रहे है। कलेक्टर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने उनके सम्मान में रविवार को सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किला चौक के छोटे फुव्वारे तक सफाई कार्य शुरू किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को सफाई के कार्य में सहभागिता बढ़ाना है।
स्वच्छता के गीतों की वीडियो का किया विमोजन
    गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने इस मौके पर श्रीमती अमीता कैलासिया पत्नि श्री अनूप कैलासिया द्वारा स्वच्छता गीतों पर निर्मित वीडियो का भी विमोचन किया गया।
    इस अवसर स्वच्छता कार्य से जुड़े सर्वश्री अनूप कैलासिया, अंकिता कैलासिया, रहीश कुरैशी, पुष्पेन्द्र सिंह परिमार, नीति श्रीवास्तव, रोहित कुरेसिया, रवि कुरेसिया, मुकेश केरिसया, दिनेश कल्याण, दिलीप कुरेसिया, राजेनद्र हरदास, रामसेवक, संजय, रामचरण, अशोक, सुमित, मयूर, श्रीमती कमला, श्रीमती अंजू, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती सुनीता, श्रीमती गीता, विजय, गोविन्द कुशवाहा, विक्की, आशीष अग्रवाल, ललित कल्याण, रामरतन वाल्मीकी, संतोष वाल्मीकि, श्रीमती शीला, श्रीमती सुमित्रा, राजेश, प्रदीप, राहुल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल दुबे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...