उत्तर प्रदेश से आया 1 हजार क्विंटल धान जप्त
दतिया, 25 नवम्बर 2020/ दतिया जिले की उत्तर प्रदेश एवं अन्य जिलों से लगी सीमाओं पर नाके लगाकर बाहर से आने वाले धान के ट्रक एवं ट्रैक्टरों की सघन जांच की जा रही है। उत्तर प्रदेश से बेचने हेतु जिले में अभी तक आई 1 हजार क्विंटल धान जप्त कर कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशों के तहत् जिले में गत दिनों उत्तर प्रदेश से आए 8 ट्रक जिसमंे लगभग 1 हजार क्विंटल धान अवैध रूप से दतिया जिले में समर्थन मूल्य पर बेचने हेतु लाया जा रहा था। जांच दलों द्वारा जप्त कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। कलेक्टर ने नागरिकों से कहा कि जिले के बाहर से धान के आने वाले वाहनों की अगर उन्हें जानकारी प्राप्त होती है उसे जिला प्रशासन के संज्ञान में लाए जिससे बाहर से धान लाने वाले व्यापारियों एवं खाद्यान माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें