बुधवार, 25 नवंबर 2020

आजीविका मिशन में 44 महिलाओं ने लिया पशुपालन का प्रशिक्षण

44 महिलाओं ने लिया पशुपालन का प्रशिक्षण 

दतिया, 25 नवम्बर  2020/ मध्यप्रदेश आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की 44 महिलाओं को उन्नत पशुपालन का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। 

कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया में मध्यप्रदेश आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलायें पशुपालन के क्षेत्र में अपनी आय में वृद्धि कर सकें इसके लिए प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण में पशुपालन विभाग के उपसंचालक डाॅ. जीएस दास ने महिलाओं को पशु पालन की उन्नत विधि की जानकारी देते हुए पशुपालन के माध्यम से कैसे आय में वृद्धि कर अपना आर्थिक स्तर ऊंचा कर सकते है इसकी जानकारी दी गई। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...