गुरुवार, 5 नवंबर 2020

मतदान 17क की हुई समीक्षा

दतिया जिले की भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अ.जा.) में 3 नवम्बर को मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान उपरांत आज शासकीय पॉलीटैक्निक महाविद्यालय में मतदान 17क की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रेक्षक श्री श्रीकांत शास्त्री, कलेक्टर श्री बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चौहान सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व उम्मीदवार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...