बुधवार, 25 नवंबर 2020

89 महिला स्व-सहायता समूहों को गतिविधियां बढ़ाने हेतु 89 लाख की ऋण सहायता प्रदाय

89 महिला स्व-सहायता समूहों को गतिविधियां बढ़ाने हेतु 89 लाख की ऋण सहायता प्रदाय 

दतिया, 25 नवम्बर  2020/ जिला पंचायत कार्यालय दतिया के सभाकक्ष में आयोजित महिला स्वसहायता समूहों के सम्मेलन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर की उपस्थिति में 89 महिला स्वसहायता समूहों को विभिन्न गतिविधियां संचालित करने हेतु 89 लाख की राशि ऋण के रूप में प्रदान की गई। 

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक श्रीमती सनमंती खलको ने बताया कि जिला पंचायत में आयोजित महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में 89 समूहों को 89 लाख का ऋण प्रदान किया गया। जिसमें दतिया जनपद पंचायत में 10 समूहों को 10 लाख, भाण्ड़ेर में 38 समूहों को 38 लाख और सेवढ़ा में 41 समूहों को 41 लाख की राशि ऋण के रूप में प्रदान की गई। इस राशि के माध्यम से स्व-सहायता समूह अपने आगे की गतिविधियों को बढ़ा सकेंगे।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...