मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया जिला ऐजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है। जिससे जिले की इकनॉमी बढ़ेगी और लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शनिवार को वार्ड क्रमांक 23 में 21 लाख 70 हजार लागत की सीसी रोड़ के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने वार्डवासियों से आग्रह करते हुए कहा सड़क की गुणवत्ता पर सतत् निगरानी रखे और मापदंड़ो के अनुरूप सड़क निर्माण न होने पर उनकी जानकारी में भी लाए।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया जिला पूना एवं कोटा के सामान एक ऐजुकेशन हव के रूप में विकसित हो रहा है। दतिया में मेडीकल कॉलेज शुरू होने से प्रतिवर्ष 150 छात्र-छात्रायें यहां आकर मेडीकल की शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इन छात्र-छात्राओं के कारण ही दतिया की इकनॉमी बढ़ेगी जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि 300 करोड़ की लागत से जिले में पशु चिकित्सा एवं मत्स्य पालन का भी महाविद्यालय भी पांच वर्ष में बनकर पूर्ण हो जायेंगे। जिसका भूमिपूजन किया जा चुका है। इन महाविद्यालयों के माध्यम से भी स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त होंगे। दतिया में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भी शुरू किया जायेगा। इस मौके पर सर्वश्री विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सैना, पुष्पेन्द्र रावत, अतुल भूर चौधरी, मानवेन्द्र सिंह तोमर, दीपू सोनी, मुलू उपाध्याय, शिवपुरी जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजू बाथम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com , www,gwaliortimes.in C.E.O. & Principal Editor Narendra Singh Tomar "Anand" Advocate Regd H.Q. 42 -43 Gandhi Colony Morena . M.P Whatsapp : 9425738101 & 7000998037 E Mail Your News : nnyamorena@yahoo.co.in E Mail Administration : admin@gwaliortimeslive.com & admin@gwaliortimes.in
रविवार, 6 दिसंबर 2020
वार्ड क्र. 23 में 21 लाख 70 हजार की सीसी रोड़ का भूमिपूजन दतिया | 05-दिसम्बर-2020, दतिया ऐजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है - मंत्री डॉ. मिश्र
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल
मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...

-
मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...
-
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि प्रशासन द्वारा अग्नि-सुरक्षा संबंधी जो प्रावधान किये गये हैं, उनका...
-
सायबर कानून की लागू होने वाली धारायें , जो आप पर असर डालतीं हैं जानना जरूरी है आपके लिये , पुलिस न लिखे एफ आई आर तो क्या करें हमारे कानू...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें