मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया की उनाव रोड़ पर 4 करोड़ 67 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकांमनाएं दी।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में हो। अन्यथ ठेकेदार पर अर्थदण्ड़ की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने आश्वासन दिया कि सड़क का निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्ड़ों के अनुसार पूरी गुणवत्ता के साथ दो माह में पूर्ण किया जावेगा।
कार्यक्रम के दौरान सर्वश्री संतोष लशकरी, विनय यादव, पुष्पेन्द्र रावत, अतुल भूरे चौधरी, अशोेक सिजरिया, रामू शर्मा, रामस्वरूप सेन, श्रीमती रशमी कटारे, श्रीमती कुमकुम रावत, श्रीमती राजकुमारी, रघुवीर सिंह कुशवाहा सहित अन्य गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें