रविवार, 6 दिसंबर 2020

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र दतिया द्वारा दिव्यांगजनों को प्रदाय की जा रही है विभिन्न सुविधायें

 जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से जिले के दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार की सुविधायें शासन नियमानुसार एवं दिव्यांगजनों की पात्रता अनुसार निःशुल्क प्रदान की जाती है। जिला दिव्यांग पूनर्वास केन्द्र दतिया द्वारा दिव्यांगजनों को जो सुविधाये प्रदान की जाती है उनमें एडिप योजनांतर्गत पात्रतानुसार दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराना, विषय विशेषज्ञ द्वारा मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए मानसिक विशेष कक्षाओं का संचालन, विषय विशेषज्ञ द्वारा दिव्यांगजनों हितार्थ जिला चिकित्सालय दतिया में निःशुल्क भौतिक चिकित्सा की सुविधा, मानसिक दिव्यांग हितग्राहियों के लिए लीगल गार्जियनशिप योजना का संचालन, प्रति शुक्रवार जिला दिव्यांग मेडीकल बोर्ड के माध्यम से पात्रतानुसार दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनबाना, समय-समय पर दिव्यांगजनों के हितर्थ परीक्षण शिविरों का आयोजन कराना, दिव्यांग व्यक्तियों उनके माता-पिता और परिवार के सदस्य व्यक्तियों की काउंसलिंग, दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाणपत्रों का स्पर्श पोर्टल पर सत्यापन का कार्य, दिव्यांग व्यक्ति को यूनिक पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड प्रदान कराने संबंधी कार्यवाही संपदन करना।

    दिव्यांगजन/दिव्यांगजनों के सगे संबंधियों से कहा गया है कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जिला पंचायत परिसर पुरानी कलेक्ट्रेट के माध्यम से दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदान करायी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है या प्रशासनिक अधिकारी जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र दतिया के मोबाईल नम्बर 9893099553 पर सम्पर्क कर सकते है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...