मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम करारीखुर्द में 60 लाख 55 हजार की लागत से निर्मित होने वाली गौ-शाला निर्माण एवं चारागाह निर्माण कार्य का भूमि-पूजन कर 43 लाख 23 हजार की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण कर और 70 लाख की लागत क निर्माण एवं विकास कार्यो की घोषणा की।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि करारी खुर्द के विकास में उनके द्वारा कोई कमी नहीं रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर जो ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है उसे बदलने की कार्यवाही विद्युत वितरण कंपनी द्वारा की जायेगी। उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि योजनाओं का लाभ दिलानें के लिए किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को राशि न दें। अगर कोई राशि मांगता है तो उन्हें बताएं।
गृह एवं जेल मंत्री डॉ. मिश्र ने कपिलधारा कूप निर्माण एवं मेड़ बंधान योजना के तहत् 39 हितग्राहियों को 20 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदाय की। जिसमें कपिलधारा कूप निर्माण हेतु गीता अहिरवार, श्रीलाल यादव, राकेश पाल और भगवान सिंह यादव प्रत्येक को 2 लाख 50 हजार रूपये की राशि वितरित की गई। जबकि मेड़ बंधान योजना के तहत् 26 हितग्राहियों को प्रत्येक को 30 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई जिसमें रवि अहिरवार, विजयराम अहिरवार, सूरज अहिरवार, कल्याण अहिरवार, काशीराम अहिरवार, मनीरामर अहिरवार, करन सिंह अहिरवार, उदय सिंह अहिरवार, लखन सिंह अहिरवार, चंदन सिंह अहिरवार, कालीचरण अहिरवार, विजय सिंह अहिरवार, ममता अहिरवार, कुसमा अहिरवार, नंदराम अहिरवार, शोभाराम अहिरवार, शंकर अहिरवार, भगवानदास अहिरवार, मलखान अहिरवार, रामलला शर्मा, मंशाराम पाल, कमलेश पाल, मुन्नी यादव, लालाराम अहिरवार, जितेन्द्र यादव, राजेन्द्र परिहार, रूप सिंह परिहार, गौरीशंकर विश्वकर्मा, भगवान सिंह यादव, उपेन्द्र यादव, गुलाब परिहार, विशाल यादव, जगदीश पाल, लखन पाल और दाखी अहिरवार शामिल है।
गृह एवं जेल मंत्री डॉ. मिश्र ने करारी खुर्द में 70 लाख की लागत के 8 निर्माण एवं विकास कार्यो की घोषणा करते हुए कहा कि यह कार्य आगामी वर्ष 2021 अप्रैल में शुरू किए जायेंगे। जिसमें 25 लाख की लागत के करारी खुर्द में गूल निर्माण, 15 लाख की लागत के मैन रोड़ से पिसनारी की ओर ग्रेवल रोड़, 10 लाख की लागत के प्राथमिक विद्यालय करारी खुर्द में बाउण्ड्री बॉल का निर्माण किया जायेगा। 5 लाख की लागत का चौका करारी खुर्द में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, 5 लाख की लागत का करारी खुर्द में शांतिधाम, 4 लाख की लागत का करारी खुर्द में लघु स्टेडियम, 3 लाख की लागत की राम नरेश शर्मा के मकान से बलवीर यादव के मकान की ओर सीसी रोड़ निर्माण और 3 लाख की लागत से बनने वाली लालाराम अहिरवार के मकान से कल्याण अहिरवार के मकान की ओर सीसी रोड़ निर्माण की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें