रविवार, 6 दिसंबर 2020

किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर पर बेची जाने वाली धान का पटवारी करेंगे सत्यापन

 शासन द्वारा घोषित समर्थन मूलय पर किसानों द्वारा बेचे जा रहे धान का सत्यापन पटवारी द्वारा किया जायेगा। ऐसे किसान या व्यक्ति जिनके द्वारा धान नहीं बोई गई है फिर भी वह जिले के किसान के नाम पर धान बेचने हेतु समर्थन मूल्य पर आ रहे है उन किसानों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी

    कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिले के किसानों से अपील की है कि ऐसे किसान जिन्होंने धान नहीं बोया है और वह अन्य किसानों ने नाम पर समर्थन मूल्य पर धान बेचने आ रहे है उनकी सूचना खाद्य शाखा न्यू कलेक्ट्रेट दतिया में करें। जिससे धान बेचने वाले व्यापारी एवं जिले के बाहर के किसानों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...