रविवार, 6 दिसंबर 2020

सोमवार एवं गुरूवार को पटवारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर कार्य करेंगे, पंचनामा उपरांत ही मिलेगा पटवारियों को वेतन- कलेक्टर

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिले के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप जिले के सभी पटवारी प्रतिसप्ताह सोमवार एवं गुरूवार को उनके निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। उपस्थिति का पंचनामा भी संबंधित तहसीलदार को भेजने के उपरांत ही पटवारियों का वेतन आहरण हो सकेगा।
    कलेक्टर श्री कुमार ने उक्ताश्य के निर्देश शुक्रवार को न्यू कलेक्ट्रेट में आयोजित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।

माफियाओं के विरूद्ध करें कार्यवाही

    कलेक्टर श्री कुमार ने राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा  कि राजस्व अधिकारी उन्हें दिए गए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के अधिकारों को समझे तथा अपने क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वाले और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत माफियाओं के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही करें। इस कार्य में संबंधित विभागों के अधिकारियों का भी सहयोग लें।
    उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में असमाजिक तत्वों के विरूद्ध ऐसी कार्यवाही करें जिससे असामाजिक तत्व तथा माफियाओं के अंदर भय का वातावरण उत्पन्न हो और जन सामान्य में शासन के प्रति विश्वास बढ़े और गरीब एवं आम जनता यह महसूस करें कि शासन उनके साथ है।

पंजीकृत किसानों की सूची का वाचन करें

    कलेक्टर श्री कुमार राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर धान बेचने हेतु जिले में पंजीयन कराए गए किसानों की सूची ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर बी-वन की तर्ज पर किसानों के नाम भी ग्रामीणों के बीच में पढ़कर सुनाये जावे। इस संबंध में गांव के धान बेचने वालों किसानों से भी जानकारी ली।

राजस्व अधिकारी सीएम हैल्प लाईन को गंभीरता से लें

    कलेक्टर श्री कुमार ने सीएम हैल्प लाईन के प्रकरणों में राजस्व संबंधी अधिक प्रकरण लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सीएम हैल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों को राजस्व अधिकारी गंभीरता से लें। प्राप्त शिकायतों के संबंध में अपने स्तर पर पूरी संवेदनशीलता के साथ आवेदक के साथ चर्चा कर उसकी समस्या को सुने। ऐसी शिकायते जिनका निराकरण संभव है उन्हें अपने स्तर पर निराकृत करें। जो शिकायतें एल 1 स्तर पर संभव नहीं है उन्हें वरिष्ठ अधिकारी को भेजे तथा पूरी सहानुभूति के साथ आवेदक को भी बताया जाए। श्री कुमार ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी कार्य प्रणाली इस प्रकार विकसित करें कि आवेदनों का समय पर निराकरण हो। इससे आवेदक को शिकायत ही न करना पढ़े। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आवेदक से चर्चा उपरांत फोर्स क्लोज की कार्यवाही की जाए। बैठक में निर्देश दिए शासकीय भूमि, पट्टे एवं निजी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए निर्माण कार्यो को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही भी करे। बैठक में आरसीएमएच में दर्ज राजस्व प्रकरण, किसान कल्याण योजना, रोको टोको एवं कोरोना भगाओ अभियान आदि पर भी चर्चा की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...