शनिवार, 12 दिसंबर 2020

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज से दतिया प्रवास पर रहेंगे- भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

 मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्म मिश्र 12 एवं 13 दिसम्बर को दतिया जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान अनेकों कार्यक्रमों में भाग लेंगे

    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. मिश्र 12 दिसम्बर को प्रात: 5.30 बजे सचखंड एक्सप्रेस से डबरा पहुंचेगे। प्रात: 8.30 बजे कार द्वारा डबरा से दतिया के लिए रवाना होंगे। जहां आप प्रात: 9 बजे दतिया निवास पर आमजनों से भेंट करेंगे। प्रात: 9.30 बजे मॉ पीताम्बरा माई एवं शनिदेव जी के दर्शन करेंगे। दर्शन उपरांत कार द्वारा 10 बजे विशाल धर्मशाला सोनागिर में पहुंचकर बड़ौनी मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे दतिया निवास पहुंचेगे (आरक्षित) रहेगा। अपरान्ह 3 बजे आप गायत्री गार्डन दतिया में उद्यवा मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। सायं 4 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे डबरा निवास पहुंचेगे। सायं 7 बजे आप डबरा से दबोह जिला भिण्ड़ के लिए कार द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 8.15 बजे दबोह पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात्रि 8.45 बजे दबोह से डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे डबरा निवास पर पहुंचेगे।
    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 13 दिसम्बर 2020 को प्रात: 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थन कर प्रात: 9.30 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रात: 10 बजे भारतीय विद्या पीठ दतिया में आयोजित नगर मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित) रहेग। अपरान्ह 3 बजे आप पिंक मैरिज हाऊस दतिया में ग्रामीण अंचल कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। सायं 4 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे डबरा पहुचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 6.30 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर सायं 7 बजे दतिया पहुंचेगे और मांझी समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे/भोजन। रात्रि 8.15 बजे आप दतिया से श्रीघाम एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...