मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

एनसीसी से जुड़कर देश की रक्षा के लिए समर्पित रहने का जज्बा विकसित करें

एनसीसी छात्रों के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास का सशक्त माध्यम है। इससे जुड़कर छात्र संकट के समय देश की रक्षा का दायित्व संभालने के लिए दक्षता हासिल करते हैं। यह बात गत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के खेल मैदान में एनसीसी जूनियर डिवीजन के कैडेटों की भर्ती के दौरान प्राचार्य श्री बीके उज्जैनिया ने कही। इस अवसर पर व्याख्याता मनोज द्विवेदी ने कहा कि एनसीसी देश सेवा से जुड़ने का सशक्त माध्यम है। देश सेवा के लिए तत्पर रहना प्रत्येक नागरिक का फर्ज है और एनसीसी के माध्यम से हम छात्र जीवन में ही न सिर्फ देश सेवा का फर्ज निभाने के काबिल बन जाते हैं बल्कि एनसीसी देशभक्ति के जज्बे के साथ हमैं जीवन में हर तरह की विषम परिस्थितियों में जीना सिखाती है।
   इस अवसर पर चीफ एनसीसी ऑफिसर ऑफिसर डॉ मयंक ढेंगुला सेकेंड ऑफिसर श्री एस के झा और बटालियन का पीआई स्टॉफ उपस्थित रहा। इस दौरान क्रॉसकन्ट्री ड्रिल और अभिरुचि परीक्षण के आधार पर  उत्कृष्ट विद्यालय के 50 तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के 60 छात्रों का चयन एनसीसी कैडेट्स के लिए किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...