सोमवार, 18 जनवरी 2021

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने उदगवां में 1 करोड 51 लाख की लागत के 26 निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया

दतिया, 17 जनवरी  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम उदगवा में 1 करोड़ 51 लाख की लागत के 26 निर्माण एवं विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर 1 करोड 64 लाख 41 हजार की लागत के 19 विकास कार्यों की घोषणा की। गृह मंत्री ने इस दौरान 65 हितग्राहियों को 1 करोड़ 23 लाख 80 हजार की राशि के विभिन्न येाजनाओं में लाभ प्रदाय किए।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने ग्राम उदगवा में आयेाजित कार्यक्रम के दौरान हितग्राही मूलक येाजनाओं की ग्रामीणों से क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों की समस्याओं केा पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुना। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि आयुष्मान योजना के तहत अपना पंजीयन अवश्य करा लें। जिसके तहत किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज 5 लाख रूपये तक चिन्हित निजी अस्पतालों में करा सकेंगे। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युत मंडल के अधिकारियेां को विद्युत ट्रांसफार्मर ठीक करने एवं बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि गंाव के एक व्यक्ति का घर आग लग जाने से नष्ट होने पर उसे प्रधानमंत्री आवास येाजना में पात्रतानुसार मकान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गृह मंत्री ने इस दौरान ग्राम पंचायत उदगवा में 475 हितग्राहियों को पेंशन, संबल योजना के तहत 376 पंजीकृत हितग्राही, 905 परिवारों को पात्रता पर्ची की पात्रता, 223 हितग्राहियों को नवीन आयुष्मान कार्ड और 837 परिवारों को बीपीएल कार्ड बनाने की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में सर्वश्री भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, बृजेश यादव, पवन कल्ली सरपंच, गिन्नीराजा, प्रशांत ढेगुला, येागेश सक्सेना, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, छोटेराजा, सतीश यादव, जीतू कमरिया, मुकेश यादव, कालीचरण, मुकेश प्रजापति, आकाश भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...