सोमवार, 18 जनवरी 2021

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ग्राम काराहार में पाल-बघेल समाज के सम्मेलन में हुए शामिल पाल-बघेल समाज के प्रत्येक परिवार से उनका पुराना रिश्ता है - गृह मंत्री

दतिया, 17 जनवरी  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि पाल-बघेल समाज के प्रत्येक परिवार से उनका बहुत पुराना रिश्ता है और यह रिश्ता और आगे मजबूती से बना रहेगा। गृह मंत्री डाॅ. मिश्र रविवार को ग्राम काराहार (खमेरा) में  पाल-बघेल समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पाल-बघेल समाज द्वारा गृह मंत्री का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कार्यक्रम केा संबोधित करते हुए कहा कि पाल-बघेल समाज का उनका वर्षो से पुराना रिश्ता है। जो प्रेम एवं भाईचारे के साथ आगे भी बना रहेगा। उन्होंने पाल-बघेल समाज के सम्मेलन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि पाल-बघेल समाज का ऐतिहासिक एवं गौरवशाली इतिहास रहा है। इस समाज के लोगों का प्राचीनकाल से ही पशुपालन व्यवसाय रहा है, जो आज भी जारी है।
गृह मंत्री ने कहा कि पाल-बघेल समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मध्य प्रदेश एवं केन्द्र सरकार ने इन वर्गों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु अनेकों कल्याणकारी येाजनाएं संचालित की हैं। जिनका लाभ समाज के लोगों को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाल एवं बघेल समाज की समस्याओं के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि माता अहिल्या बाई की प्रतिमा लगाई जाने हेतु स्थल चयन कर लें। जिससे उचित स्थान पर मूर्ति लगाई जाने की कार्यवाही की जा सके।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री राधेलाल बघेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सर्वश्री सुरेन्द्र बुधोलिया पूर्व विधायक श्री आशाराम अहिरवार, प्रदीप अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह बघेल, रामसिंह बघेल, रज्जन पाल, लालाराम, मनोहर फौजी, रघुराज सिंह, चरन सिंह पाल, पंजाब सिंह बघेल, बृजेश यादव, गब्बर सिंह बघेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...