सोमवार, 18 जनवरी 2021

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने 3 करोड़ 86 लाख की लागत के सौ सीटर बालक छात्रावास एवं जिम का किया लोकार्पण

दतिया, 17 जनवरी  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-2 दतिया में 3 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्मित सौ सीटर बालक छात्रावास और ओपन जिम का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मां पीताम्बरा का आशीर्वाद है कि जिन निर्माण कार्यों का उनके द्वारा शिलान्यास एवं भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुए था, उन निर्माण कार्यों का उनके द्वारा लोकार्पण भी किया जा रहा है। जिसमें 100 सीटर बालक छात्रावास भी शामिल है।
गृह मंत्री ने सौ सीटर बालक छात्रावास की जिले के छात्रों केा सौगात मिलने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस छात्रावास में रहकर अब बच्चें बेहतर तरीके से अपना अध्यापन कार्य पूर्ण कर सकेंगे। उनके पढाई-लिखाई में अब आवास की कोई समस्या नहीं रहेगी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।
कार्यक्रम में दौरान सर्वश्री सुरेन्द्र बुधौलिया, डाॅ. रामजी खरे, श्रीमती माला टिलवानी, प्रशांत ढेगुला, योगेश सक्सेना, विक्रम सिंह बुंदेला, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चैधरी, मुकेश यादव, बृजेश ढेगुला, राजू निचरेले, भरत यादव सहित स्कूल के प्राचार्य एवं अध्यापकगण तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

दतिया, 17 जनवरी  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-2 दतिया में 3 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्मित सौ सीटर बालक छात्रावास और ओपन जिम का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मां पीताम्बरा का आशीर्वाद है कि जिन निर्माण कार्यों का उनके द्वारा शिलान्यास एवं भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुए था, उन निर्माण कार्यों का उनके द्वारा लोकार्पण भी किया जा रहा है। जिसमें 100 सीटर बालक छात्रावास भी शामिल है।
गृह मंत्री ने सौ सीटर बालक छात्रावास की जिले के छात्रों केा सौगात मिलने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस छात्रावास में रहकर अब बच्चें बेहतर तरीके से अपना अध्यापन कार्य पूर्ण कर सकेंगे। उनके पढाई-लिखाई में अब आवास की कोई समस्या नहीं रहेगी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।
कार्यक्रम में दौरान सर्वश्री सुरेन्द्र बुधौलिया, डाॅ. रामजी खरे, श्रीमती माला टिलवानी, प्रशांत ढेगुला, योगेश सक्सेना, विक्रम सिंह बुंदेला, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चैधरी, मुकेश यादव, बृजेश ढेगुला, राजू निचरेले, भरत यादव सहित स्कूल के प्राचार्य एवं अध्यापकगण तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...