शनिवार, 9 जनवरी 2021

जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 13 जनवरी को डाइट दतिया में , ऐसे करें आवेदन

 जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय दतिया के सहयोग से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 13 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) दतिया में किया जायेगा।

    तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 13 जनवरी 2021 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा टेªनी ऑपरेट, हैल्पर, ट्रेन, सुपरवाईजर, सिक्यूरटी गार्ड, इंश्योरेंस एडवाईजर, हैल्थ इंश्योरेंस एडवाईजर, प्रबंधक सेल, सैल्स एक्ज्यूकेटिव आदि पदों के लिए ऐसे आवेदक जो कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं स्नातक एवं आईटीआई उर्त्तीण है जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है। उन्हें निजी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। रोजगार मेले में चयनित युवकों को योग्यता अनुसार वेतन 8 हजार से लेकर 15 हजार तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इच्छुक आवेदक जिला स्तरीय रोजगार मेले में आधार कार्ड शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड एवं पासपोर्ट साईज के 4 फोटो लाना आवश्यक होगा। मेले में उपस्थित होने हेतु आवेदकों को कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। मेला स्थल पर आवेदक निःशुल्क आवेदन कर सकेंगे। मेला स्थल पर सभी आवेदकों को कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करना होगा। बगैर मास्क के मेला स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मेले में आवेदन क्यूआरकोड स्केन कर गूगल सीट या http:f//orms.gleHvj8v7VnyYYi3ZtW8 पर कर सकते है।    
रोजगार देने हेतु मेले में यह कंपनिया होगी शामिल
    रोजगार मेले में ग्रेनुआल आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा. लि. सागर, ईगल सिक्यूरिटी सर्विस शिवपुरी, भारतीय जीवन बीमा निगम दतिया, एसबीआई लाइफ इंशयोरेंस ग्वालियर, जमुना ऑटो इंडीज लि. मालनपुर भिण्ड़, ग्रोथफास्ट ऑर्गेनिक डायमण्ड प्रा.लि. सागर, शिवशक्ति वायो टेक्नोलॉजी इन्दौर, गिन्नी फिलामेन्ट लि. छाता मथुरा, नव भारत फर्टीलाईजर्स लि. भोपाल, स्टार हैल्थ इंशयोरेंस कंपनी ग्वालियर, चैकमेट सर्विस प्रा.लि. भोपाल, फलेक्सिट फइंटर नेशनल लि. पीथमपुर, जी4एस सिक्योर सॉल्यूशन प्रा.लि. नई दिल्ली, कुलोदय टेक्नोपैड प्रा.लि. वापी दमन गुजरात, सेन्ट्रल इस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इन्जी एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट) ग्वालियर, डेक्कन टेक्नोसैक्विरी एण्ड यूटिलिटी सर्विससेज प्रा.लि. इन्दौर शामिल है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...