शनिवार, 9 जनवरी 2021

दतिया जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित

 कलेक्टर श्री संजय कुमार ने दतिया जिले के लिए कलैण्ड़र वर्ष 2021 में दतिया जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है। जिसमें  14 जनवरी 2021 गुरूवार मकर संक्रांति, 10 सितम्बर 2021 शुक्रवार गणेश चतुर्थी, 3 नवम्बर 2021 बुधवार दीपावली (दक्षिण भारतीय) शामिल है।

    कलेक्टर श्री कुमार ने यह अवकाश मध्यप्रदेश सामान्य पुस्तक भाग दो के अनुक्रमांक 4 तथा म.प्र. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना में निहित प्रावधानान्तर्गत एवं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...