शनिवार, 9 जनवरी 2021

कलेक्टर ने सुनीं पेंशनरों की समस्यायें, जिला पेंशन फोरम की बैठक सम्पन्न

जिला पेंशन फोरम की बैठक कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में गत दिनों न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनर समाज के महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिकारी, कर्मचारी को शासकीय सेवा पूर्ण करने के उपरांत एक न एक दिन सभी को सेवा निवृत्त होना पड़ता है। अतः अधिकारी, कर्मचारी पेंशनरों की समस्याओं को अपनी समस्या समझते हुए गंभीरता के साथ निराकरण की कार्यवाही करें।
    कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि पेंशनर अपने जीवनकाल को सकारात्मक सोच के साथ जिये ऐसे कार्य करें कि जिससे समाज को उनके सेवाकाल के अनुभवों का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर भेजे जाए और सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक माह पूर्व चैक लिस्ट भी प्रदाय की जाए। जिससे वह समय पर अपनी जानकारी उपलब्ध करा सके।
    बैठक में पेंशनर्स शाखा जिला दतिया शाखा के अध्यक्ष श्रीएसपी पटेरिया, श्री जी एस उदैनिया, डॉ ओपी दुबे सहित जिला पेंशन अधिकारी श्री गर्ग, बैंकर्स सहित, पंेशनर्स संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पेंशनर्स संघ द्वारा पेंशनर से संबंधित अपनी समस्यायों को बताया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...