शनिवार, 9 जनवरी 2021

पीताम्बरा माई के चरण शरण में यू पी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज दतिया पहुंचेंगें

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य आज 9 जनवरी 2021 को दतिया प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज से12.5 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा दतिया के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचेगे। दोपहर 1.50 बजे आप माँ पीताम्बरा माई मंदिर पहुंचकर पूजा एवं दर्शन करेंगे। दोपहर 2.15 बजे आप झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे। आप दोपहर 3.40 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचकर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...