शनिवार, 9 जनवरी 2021

गृह मंत्री आज गृह में - गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज 9 जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 तक जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों शामिल होंगे।
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 9 जनवरी 2021 को प्रातः 4 बजे डबरा पहुंचेगे और प्रातः 8.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे दतिया निवास पर पहंुचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप माँ पीताम्बरा माई एवं शनिदेव जी के दर्शन करेंगे और ग्राम कमरारी में 2 करोड़ की लागत से गौ-शाला के भूमिपूजन एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित) रहेगा। अपरान्ह 3 बजे आप ग्राम रामनगर में आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित होंगे। सायं 4 बजे ग्राम कोटरा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 5 बजे डबरा पहुंचेगे। सायं 7.30 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे दतिया पहुंचेगे और मण्ड़ी में विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे/भोजन। रात्रि 9 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे डबरा निवास पर पहुंचेगे।
    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 10 जनवरी 2021 को प्रातः 8.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे दतिया निवास पर पहंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप राजीव नगर वार्ड 31 में सीसी रोड़ के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे आप वृन्दावन धाम दतिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे आप निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित) रहेगा। अपरान्ह 3 बजे आप ग्राम बाजनी में गौ-शाला का भूमिपूजन करेंगे। सायं 4 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे रात्रि 10.30 बजे आप डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर रात्रि 11.45 बजे ग्वालियर पहुंचेगे और ट्रेन द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...