शनिवार, 9 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत् जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिमसें योजना के तहत् कॉनटेक्ट आधारित उद्यानिकी विभाग में जिला रिसोर्स पर्सन के रूप में एक आवेदक के रूप में सेवढ़ा के श्री अभिषेक पुरोहित का चयन किया गया। रिसोर्स परसन के लिए कुल 11 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। बैठक में नावार्ड के उपमहाप्रबंधक श्री संजीव रमन, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. पीके गुप्ता, सहायक संचालक कृषि श्री आरएस सखवार, एसआरएलएम की जिला प्रबंधक श्रीमती संतमती खलको, जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री व्हीके आर्य, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री सर्वेश तिवारी, लीड बैक के श्री अतेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित थे।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...