शनिवार, 9 जनवरी 2021

दतिया जिले में कोरोना टीकाकरण का हुआ पूर्व अभ्यास

प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी आगामी कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों के आंकलन हेतु 8 जनवरी को ड्राई रन का आयोजन किया गया। दतिया सहित तीन स्थानों पर जिसमें जिला चिकित्साल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौनी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनागिर में कुल 76 डमी लोगों को चिन्हित किया गया। जिसमें से 68 लोगों में चिक्त्सिा कर्मी, नर्सेस स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का पूर्व अभ्यास किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन उदयपुरिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
    

जिले में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौनी एवं प्राथमिक स्वासथ्य केन्द्र सोनागिर पर मुख्य चिक्त्सिा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपनी उपस्थिति में समस्त गतिविधियों का संचालन कराया। जिला चिकित्सालय में संचालित सत्र में डीन मेडीकल कॉलेज दतिया डॉ. राजेश गौर, जिला टीकारण अधिकारी डॉ. डीके सोनी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसएन शाक्य, आरएमओ जिला चिकित्सालय डॉ. दिनेश नाटोली उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...