सोमवार, 18 जनवरी 2021

भारत सरकार द्वारा जारी नशामुक्त भारत अभियान के तहत छात्रों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई

दतिया। शा.उत्कृष्ट विद्यालय दतिया में ‘‘नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत पहले सभी छात्रों को संबोधित करते हुये यू.के. मेहोरिया, प्राचार्य ने छात्रों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हुये नशे की भयावहता से मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया। छात्रों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। शपथ संस्था की मा.शिक्षक श्रीमती रश्मि जादौन द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पं.राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर लगभग 60 स्कूली छात्रगण, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के कैडिटगण तथा विद्यालय के सदस्यगण विशेष रूप से डाॅ.मयंक ढेंगुला, डाॅ.अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती श्रद्धा सेंगर, डाॅ.राजश्री गुप्ता, श्रीमती उर्मिला साहू, श्रीमती रश्मि जादौन, संजय श्रीवास्तव, बृजेश श्रोत्रिय, संजय सिंह दोहरे सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहे।

दतिया। शा.उत्कृष्ट विद्यालय दतिया में ‘‘नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत पहले सभी छात्रों को संबोधित करते हुये यू.के. मेहोरिया, प्राचार्य ने छात्रों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हुये नशे की भयावहता से मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया। छात्रों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। शपथ संस्था की मा.शिक्षक श्रीमती रश्मि जादौन द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पं.राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर लगभग 60 स्कूली छात्रगण, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के कैडिटगण तथा विद्यालय के सदस्यगण विशेष रूप से डाॅ.मयंक ढेंगुला, डाॅ.अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती श्रद्धा सेंगर, डाॅ.राजश्री गुप्ता, श्रीमती उर्मिला साहू, श्रीमती रश्मि जादौन, संजय श्रीवास्तव, बृजेश श्रोत्रिय, संजय सिंह दोहरे सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...