शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

गंदगी करने वालों पर लगेगा एक हजार का जुर्माना, कलेक्टर ने ईव्हीएम मशीन गोदाम के एवं संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने न्यू कलेक्ट्रेट के समीप बने ईव्हीएम मशीन के गोदाम का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चौहान सहित आदि साथ थे।
    कलेक्टर ने ईव्हीएम मशीन गोदम के निरीक्षण के पूर्व न्यू कलेक्ट्रेट संयुक्त भवन का निरीक्षण करते हुए जिला नाजिर को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट में साफ-सफाई के विशेष प्रबंध किए जाए। गदंगी करने वालों के विरूद्ध एक हजार रूपये के अर्थदण्ड़ की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह गदंगी करने वालों पर  निगरानी रखने हेतु न्यू कलेक्ट्रेट में सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाए जाए। न्यू कलेक्ट्रेट में प्रवेश के लिए एक ही प्रवेश द्वार रखा जाए। जिससे अन्य प्रवेश द्वारों से अनावश्यक रूप से लोग प्रवेश न कर सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...